अनुभूतियां

मानव अनुभूतियों के अपने विचित्र समागम होते है। कोई भी अनुभूति स्वभाव में हमेशा के लिए नही रहती। उसका जैवरासायनिक अस्तित्व मनुष्य के रक्त में स्त्रावित सम्बंधित हार्मोन के अस्तित्व पर ही निर्भर करता है। अर्थात हम किसी खास किस्म के अनुभव को तब तक ही महसूस करते है जब तक कि वो सम्बंधित हार्मोन हमारे रक्त में असरदार रहे।

मनुष्यों में अनुभूतियों को सामान्य करने की शानदार अनुकूलता पायी जाती है अर्थात आप पीड़ा व आनंद को एक स्तर के बाद उसी मात्रा में उतने ही वेग से महसूस करना  बंद कर देते है। यही वजह है कि लोग वज्र पीडाओं को जेलकर भी जी जाते है। रोने को किसी के पास समुद्र नही होता। सुख के साथ भी ऐसा ही है खूब हासिल कर लेने के बाद भी आप ऊब जाते है क्योंकि अब आपको यह सफलताएं और तारीफें रोमांचित नही करती जितनी कि पहले करती थी अब रोमांचित करने के लिए कुछ और बड़ा चाहिए फिर उससे भी बड़ा।

लाखो की लॉटरी लगने की खुशी का उछाल उतना ही जल्दी सामान्य हो जाता है जितना जल्दी  बिजिनेस में दिवालिया होने के दुःख की खाई पटती है।

हर किसी की अनुभूति का एक स्तर होता है
इसलिए जिस विचार या दृश्य पर शायद आपको आश्चर्य न हो , आपको खुशी महसूस ना हो। उस विचार या दृश्य पर और किसी का मुंह खुला का खुला ही रह जाए। जो सफलता आपके लिए उल्लेखनीय हो वो किसी और के लिए बहुत सामान्य बात हो।

कहने का तात्पर्य यह है कि अनुभूतियों का अस्तित्व क्षणिक होता है। सुख-दुःख, तारीफ-निंदा, सम्मान और अपमान एक वक्त के बाद बेअसर हो जाते है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि पहले आप अनुभूति के किस स्तर तक पहुंच चुके है।

डॉ युवाल नोआ हरारी ने अपनी किताब "होमो डेयस" में बताया है कि सुख और दुःख की अनुभितियाँ दो स्तर पर कार्य करती है। मानसिक और जैविक। आप चाहते क्या है ? और आपको मिला क्या है? 

अनुभितियो की यह क्षणिकता ही हमे निरन्तर आगे बढ़ते रहने देती है वरना मनुष्य न अपने पहाड़ जैसे दुःखो को भूल  पाता और न अपनी तुच्छ सफलताओं के मोह से खुद को आजाद कर पाता।

यहाँ बुद्ध का मध्यम मार्ग और लाओत्से ने जो जीवन के लिए कहा है कि "रहस्यों का आनंद लेते हुए जीओ" वो बहुत जरूरी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैं तुमको विश्वास दु।

यादें

interview transcription।